कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। आज से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हार्दिक ने कहा की वे राष्ट्र सेवा के चल रहे कार्यों में एक छोटे से सिपाही की तरह कार्य करके इस सेवा में भागिदार बनना चाहता है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा। आपको बता दे हालही में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है आज बीजेपी के गाँधी नगर स्थित ऑफिस कमलम पहुंचेंगे और वहा वे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.हार्दिक ने हालही में कोंग्रस पार्टी पर जमकर निशाना साधा था,उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी है? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत?’ फ़िलहाल हार्दिक पटेल की इस नै पारी का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है आपको बता दे सदस्यता ग्रहण करने के पाहकले आवास पर दुर्गा पाठ किया इसके बाद दुर्गा पूजा के बाद हार्दिक स्वामीनारायण जाएंगे और गो पूजा करेंगे। जानकारी के मुताबिक सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में 15 हजार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।