हिंदी फिल्मों के गाने. देवी-देवताओ के साथ फोटो. चटपटी बातें, चुलबुला अंदाज. रील्स ऐसे बनाती है, जिसे देखकर उसके हुस्न के जाल में लोग फंसे आते हैं. इस जाल में फंसने वाले कोई और नहीं बल्कि सेना के जवान ज्यादा हैं. एक बार जो जवान इसके हुस्न की दीवानगी का शिकार हुआ वो फिर खुफिया से खुफिया जानकारी भी लीक करने में संकोच नहीं करता था. असल में ये पूरा मामला राजस्थान में पकड़े गए एक सेना के जवान के बाद सामने आया. इस जवान से पूछताछ हुई तो एक-एक कर बड़े खुलासे हुए. इस पूरे मामले की जांच इंटेलिजेंस ने की. ये जांच अभी भी जारी है. जिसमें ये पता चला कि पाकिस्तानी महिला आईएसआई एजेंट ने कैसे हनीट्रैप में जवान को फंसाया. अब इसके कुछ वीडियो भी सामने आए.
पाकिस्तान की ISI एजेंट को सेना की सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में एक सेना के जवान को पकड़ा गया है। इंटेलिजेंस की पूछताछ में सेना के जवान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वह तीन साल से जोधपुर में तैनात था। नवंबर 2021 में पाकिस्तानी महिला एजेंट ने सबसे पहले सेना के जवान प्रदीप को कॉल किया था। इसके बाद से वह उसके जाल में फंसता गया। प्रदीप समेत कई सेना के जवान पाकिस्तानी महिला एजेंट के निशाने पर थे। खूबसूरत दिखने वाली यह महिला एजेंट सोशल मीडिया पर कई तरह के रील्स बनाती थी। बॉलीवुड सॉन्ग पर बनाए गए रील्स वह सेना के जवान को भेजती थी, ताकि वह उस पर आसानी से विश्वास कर ले और जाल में फंस जाए।
जवान प्रदीप कुमार को अपनी अदाओं के जाल में फंसाने वाली एजेंट के कई नाम हैं। खुफिया एजेंसी को पता चला है कि पाकिस्तानी महिला एजेंट प्रिया शर्मा, पायल शर्मा, हर्लीन कौर, पूजा राजपूत जैसे अलग-अलग नामों के जरिए सेना के जवानों को फंसाती थी।
फिर वीडियो कॉल पर चैट करने लगे. उसी दौरान ये कभी दिल्ली में मिलने का झांसा देती. तो कभी शादी करने की बात कहकर वीडियो कॉल पर ही कपड़े उतारने लगती. फिर उसी वीडियो को रिकॉर्ड करके ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लेती. इसके ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसने के बाद तो जवान वो सबकुछ करने को तैयार हो जाते जो वो लड़की चाहती. यानी अब आईएसआई एजेंट उन अश्लील वीडियो के जरिए ऐसे अपने चंगुल में फंसाती कि जवान सीक्रेट से सीक्रेट डिटेल्स को भी आसानी से उसे भेज देता था. जवान प्रदीप कुमार भी महिला जासूस के जाल में ऐसा फंसा कि वो जिस तरह के कागजात और सीक्रेट जानकारी की डिमांड करती वो उसे भेजने के लिए विवश हो जाता था.
हनीट्रैप के जाल में फंसा प्रदीप कुमार सेना में गनर रहा. इस महिला एजेंट ने पहले रिया नाम से उससे दोस्ती की थी. उसने खुद को बेंगलुरु में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में कार्यरत बताया था. इसके अलावा उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर हिंदू बताने के लिए कमरे में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरों के साथ अपनी फोटो खिंचकर भेजी थी. जिससे जवान को उसके हिंदुस्तानी होने का भरोसा हो जाए. यही नहीं, ISI एजेंट रिया भारतीय जवान प्रदीप से राजस्थानी भाषा में भी बात करती थी. जिससे उसे कभी शक ना हो. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रिया अब तक 10 जवानों को हनीट्रैप में फंसाकर गोपनीय सूचनाएं लेकर आईएसआई को दे चुकी है.