राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सोनिया गांधी मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. गहलोत ने कहा कि वर्तमान माहौल की वजह से अब वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. गहलोत ने कहा कि मैं कोच्चि में राहुल गांधी से मिला और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था. जब उन्होंने स्वीकार नहीं किया तो मैंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन अब मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजस्थान के सीएम बने रहेंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि मैं यह तय नहीं करूंगा. इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की. दो दिन पहले जो कुछ भी हुआ उसने हमें झकझोर कर रख दिया.उन्होंने कहा कि एक पंक्ति का संकल्प हमारी परंपरा है. दुर्भाग्य से, ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई कि प्रस्ताव पारित नहीं हुआ. यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी, लेकिन सीएम होने के बावजूद मैं प्रस्ताव पारित नहीं करा सका. पिछले दिनों जो घटना हुई उससे आहत हूं. इसके उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है.