पश्चिम बंगाल की राज्य यूनिवर्सिटी में राज्यपाल की जगह CM चांसलर होंगी। बंगाल कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी है। हायर एजुकेशन मिनिस्टर ब्रत्या बासू ने बताया कि इस बारे में जल्द ही विधानसभा में बिल लाया जाएगा। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के तहत 36 यूनिवर्सिटीज संचालित हैं। जबकि 12 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हैं।
विधानसभा में जल्द लाया जाएगा विधेयक
बसु ने कहा, ‘गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी है। इस प्रस्ताव को जल्द ही विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।’ फिलहाल राज्यपाल ही सभी यूनिवर्सिटीज के कुलाधिपति हैं।