ममता सरकार के कानून मंत्री मलय घटक के 6 ठिकानों पर बुधवार सुबह CBI ने छापेमारी की है। घटक पर कोयला तस्करी का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक CBI की 3 टीम सुबह 8 बजे से घटक के आवास समेत 6 ठिकानों की तलाशी ले रही हैं। इनमें कोलकाता के 5 और आसनसोल के एक ठिकाने पर टीमें मौजूद हैं,आपको बता दें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में आसनसोल के बहुचर्चितकोयला तस्करी केस में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने सुबह करीब 8ः15 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट में मंत्री मलय घटक के सात ठिकानों पर छापा मारा है। इनमें से तीन ठिकाने राजधानी कोलकाता और और बाकी चार आसनसोल स्थित उनके पैतृक आवास से जुड़े हैं।
CBI सूत्रों ने मीडिया को बताया कि कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी मलय पूछताछ के लिए नहीं आए, जिस वजह से रेड की कार्रवाई की गई है,आपको बता दें 23 जुलाई को SSC स्कैम में ED ने पार्थ चटर्जी को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। पार्थ के गिरफ्तारी के साथ ही उनके करीबी अर्पिता के घर से 50 करोड़ रुपए नगद और सोना बरामद हुआ था, जिसके बाद ममता ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया। पार्थ वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है,आरोप है कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोल फील्ड्स की लीज पर दी गई खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया. सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है. इनमें से अधिकांश पैसा कई प्रभावशाली लोगों के पास गया. इसके अलावा जांच में खुलासा हुआ है कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया था.
CBI की रडार पर ममता के मंत्री
previous post