पूर्व केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्री और बीजेपी के सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन 26 मई को दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से नाराज होकर वापस लौट गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यक्रम में जिस जगह हर्षवर्धन को बैठाया जा रहा था, वो उससे संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में वो शपथ ग्रहण से पहले ही वापस चले गए. डॉक्टर हर्षवर्धन के इस कदर नाराज होकर जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मनाने की कोशिश की. लेकिन हर्षवर्धन नहीं माने. इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने विनय सक्सेना को दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ दिलाई. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली के सभी सांसद और दिल्ली कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे.
इस संबंध में डॉक्टर हर्षवर्धन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नाराज हर्षवर्धन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं,
संसद के सदस्यों तक के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी
Angry #BJP MP and former Union Minister Dr. #HarshVardhan left for not getting a seat in the swearing-in program of the new LG of #Delhi . #VinayKumarSaxena is the new LG pic.twitter.com/GxlrHAZM9k
— IndiaObservers (@IndiaObservers) May 26, 2022