अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जुटने और 2019 से बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य दिया. उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी हित में काम करने को कहा. दरअसल एक साल बाद कोलकाता आये अमित शाह ने शुक्रवार शाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ करीब 3 घंटे तक बैठक की. सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल बीजेपी के नेताओं से साफ कहा कहा कि बंगाल की लड़ाई सूबे के स्थानीय नेताओं को पूरी ताकत के साथ लड़नी होगी. उन्हें हर बात के लिए दिल्ली की ओर देखने की प्रवृत्ति को छोड़ना होगा. बीजेपी के बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि संगठन को दोबारा बूथ स्तर तक पूरी तरह मजबूत कर राज्य के सभी नेताओं, सांसदों और विधायकों को पूरी ताकत झोंकनी होगी. उन्होंने राज्य के नेताओं को कहा आप अपने आप पर विश्वास रख तैयारी में जुट जाओ, आगामी लोकसभा और अगले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत जरूर मिलेगा.