साइक्लोन ‘असानी’ का असर अब दिखने लगा है, बंगाल की खाड़ी में उठा ये चक्रवात अब उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है लेकिन इसकी गति में अब पहले से कमी आई है लेकिन इसका खतरा कम नहीं हुआ है और इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि साइक्लोन के चलते 10-13 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम,मेघालय में और 9 से लेकर 13 मई के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं और इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है।
Yellow Alert जारी
इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि आज से लेकर 12 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसलिए उसने Yellow Alert जारी किया हुआ है। हालांकि आज सुबह ही IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा है कि अगले 48 घंटों में यह चक्रवात कमजोर हो जाएगा लेकिन अभी भी कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। जिस वक्त बारिश होगी उस वक्त बहुत तेज हवाएं चलेंगी।
IMD के Tweet के मुताबिक यहां होगी बारिश
- 9 मई: पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश और केरल
- 9-13 मई: नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम
- 10-13 मई: अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय
साइक्लोन ‘असानी’ North-West की ओर से मूव कर रहा है
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि साइक्लोन ‘असानी’ North-West की ओर से मूव कर रहा है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के मौसम में भारी तब्दीली देखी जाएगी।