बिजली गैस स्लेंडर के बाद अब जनता को GST का झटका लगने वाला है, GST काउंसिल ने दैनिक उपयोग के कुछ सामानों पर जीएसटी लगाने का फैसला किया है। कुछ वस्तुओं पर मिल रही छूट को वापस भी लिया गया है तो कुछ पर GST की दर बढ़ाई जाएगी। हम आपको बताते है वो कुन कुन सी चीज़े है जी 18 जुलाई से महंगी होने जा रही है।
इसमें डिब्बाबंद और स्टीकर लगा गेहूं आटा, पापड़, पनीर, दही और छाछ, मुरमुरे शामिल है। पैक्ड और लेवल युक्त, फ्रोजन को छोड़कर, मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज और मुरमुरे पर अब 5% जीएसटी लगेगा। आपको बता दें अभी तक ये जीएसटी के दायरे में शामिल नहीं थी लेकिन अब GST लगने के बाद बढ़े हुए दाम में आपको सामान खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा इसमें प्रिंटिंग के समान, इंक, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू, पेंसिल, शार्पनर एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी की दर बढ़ाकर 18% कर दी गई हैं। सोलर वॉटर हीटर पर अब 12% जीएसटी लगेगा। पहले इस पर 5% जीएसटी ही लगता था। इनके अलावा टेट्रा पैक और बैंक द्वारा जारी चेक की सर्विस पर 18% और एटलस, नक्शे और चार्ट पर 12% जीएसटी लगेगा।
अगर बात की जाये होटल्स की तो होटल के कमरों पर अब 12% जीएसटी लगेगा, जिन कमरों का किराया 1000 रुपये से कम है उनमें 12% GST लगेगा। अभी तक ऐसे कमरों पर कोई जीएसटी नहीं लगता था। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 5000 से अधिक किराये वाले कमरों, आईसीयू को छोड़कर, इनपर 5% जीएसटी लगेगा।
इनमें घरेलू गैस सिलेंडर ₹1058.50 का हुआ- एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी 50 का इजाफा हुआ है। अभी तक इस श्रेणी के सिलेंडर की कीमत 1008.50 रुपए थी। अब इसकी कीमत बढ़कर अब 1058.50 रुपए हो गई। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2030 से घटकर 2021. 50 रुपए हो गए हैं। याने कुल मिलकर महंगाई का बोझ अब आम जनता पर और ज़यादा बढ़ने वाला है जिसे लेकर चिंता और आक्रोश दोनों ही लाज़मी है।