प्रदेश में अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। दो दिन नामांकन पत्राें के वितरण और नामांकन होगा। 13 अप्रैल को जांच और 14 को नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। 25 अप्रैल को मतदान और अगले दिन से मतगणना शुरू होगी, जो रिजल्ट आने तक जारी रहेगा। इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू कर दिया गया है।
मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के इस चुनाव को संपन्न कराने की जिम्मेदारी अनुभवी अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय के कंधों पर सौंपी गई है। वे मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। 26 अप्रैल को मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी। इसी के साथ विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।