किसी अफसर के बंगले पर घरेलू काम के लिए कितने लोग हो सकते हैं लेकिन भोपाल में पदस्थ एक आईपीएस अधिकारी ऐसी भी हैं जिनके सरकारी बंगले पर 44 कॉन्स्टेबल सेवा में लगे हैं। इनमें कुक से लेकर माली तक शामिल हैं। मीडिया के पास यहां तैनात लोगों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ पूरी लिस्ट है। ये अधिकारी हैं विशेष सशस्त्र बल मध्य क्षेत्र भोपाल की डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु। इनके बंगले पर इतनी संख्या में कॉन्स्टेबल काम पर लगाने की जानकारी मिलने पर जब मीडिया ने लगातार दो दिन तक पड़ताल की, तो 32 कॉन्स्टेबल बंगले पर ड्यूटी करते मिले। इस बारे में डीआईजी का कहना है कि नियम से अधिक एक भी ट्रेड कॉन्स्टेबल तैनात नहीं है। वहीं, के एडीजी साजिद फरीद शापू ने तो इस बारे में बात करने से ही इनकार कर दिया।
IAS, IPS, के बंगले पर 56 काॅन्स्टेबल की ‘ड्यूटी’ पोंछा, खाना और चैकीदारी करते हैं तन्ख्वाह 50 हजार से अधिक
previous post