15 नवंबर 2022 को शहडोल में आयोजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जबलपुर की जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत नवीन (तपा) खुडावल के ग्रामीणों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 30 लोग घायल बताए जा रहे है । सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पान उमरिया लाया गया है।
6 गंभीरो को सिहोरा अस्पताल रिफर किया गया है।जनकारी के मुताबिक मझौली ब्लाक के गांव से बस क्रमांक एमपी 20 पीए 2177 35 से 40 लोगों को लेकर शहडोल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लेकर सुबह निकली थी। सुबह करीब 9 बजे पान उमरिया के पास बस को ओवर टेक करने के दौरान अचानक मोड़ पर बस पलट गई।हादसे में ग्राम तपा खुड़ावल निवासी आशु कोल (22) की मौत हो गई है। वहीं सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा (35) और सचिव राम किशोर पटेल (45) की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही कटनी कलेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पान उमरिया पहुंच गए हैं। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग जगह भेजा जा रहा है।