वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए जा सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई आगामी माह में खेले जाने वाले दो दौरों के लिए दो अलग-अलग कोचों की नियुक्त करने जा रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड जाना है और उसी दौरान साउथ अफ्रीका की टीम T20 सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है। ऐसे में द्रविड़ टेस्ट टीम के कोच होंगे। जबकि लक्ष्मण साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ यूथ ब्रिगेड को कोच करेंगे। टीम इंडिया को आने वाले दो माह में दो अहम सीरीज खेलनी हैं। एक इंग्लैंड में टेस्ट और दूसरी अपने देश में T20 इंटरनेशनल की। इन दोनों सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा होनी है। ऐसे में इन टीमों के साथ अलग-अलग कोचिंग स्टाफ भी होगा।