India vs Bangladesh T20 World Cup:बांग्लादेश के खिलाफ मैच में किस्मत ने टीम इंडिया का काफी साथ दिया और अगर ऐसा नहीं होता तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-2 में 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में नोबॉल कॉन्ट्रोवर्सी, बारिश के बाद मैच शुरू होने को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी के साथ-साथ फेक फील्डिंग कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली। बांग्लादेश की टीम जब बारिश से पहले बल्लेबाजी कर रही थी, तब विराट कोहली की एक गलती से टीम इंडिया को पांच रनों की पेनल्टी झेलनी पड़ जाती। हालांकि अंपायर इस घटना को नोटिस नहीं कर सके और भारत बाल-बाल बच गया।
डकवर्थ लुइस मेथड के मुताबिक टीम इंडिया ने यह मैच पांच रनों से ही जीता और अगर पांच रन पेनल्टी के हो जाते, तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। बारिश से पहले बांग्लादेश की ओर से लिटन दास का बल्ला आग उगल रहा था। भारत की ओर से सातवां ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे। इसी ओवर में अर्शदीप के पास गेंद गई थी, और उन्होंने गेंद विकेटकीपर की ओर थ्रो की। इस बीच विराट कोहली ने ऐसे दिखाया कि गेंद उनके हाथ में है और वह थ्रो कर रहे हैं।