बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत चार दिवसीय दौरे पर आई हैं. इसी बीच पीएम शेख हसीना आज गुरुवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचीं. पीएम शेख हसीना राजस्थान दौरे पर विशेष विमान से जयपुर पहुंचीं. जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थानी अंदाज में बांग्लादेश ( Bangladesh) की पीएम का स्वागत लोक नृत्य संगीत के साथ हुआ. इस दौरान शेख हसीना ने भी राजस्थानी अंदाज में डांस किया और कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाई. आपको बता दे इस दौरान बांग्लादेशी पीएम के साथ उनका प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा. राज्य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला और आला अधिकारियों ने पीएम शेख हसीना की अगवानी की.बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर रही. शेख हसीना ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अजमेर पहुंचकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की जहां उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दोनों मुल्कों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे के लिए दुआ की. वहीं अजमेर पहुंचने पर शेख हसीना को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं दरगाह कमेटी की ओर से शेख हसीना का स्वागत किया गया और आस्ताना शरीफ में दुआ मांगने के बाद उन्हें तब्रुक भेंट करने के साथ ही तलवार भी भेंट की गई.
बता दें कि शेख हसीना की यात्रा के लिए अजमेर दरगाह को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह खाली करवा लिया गया था. वहीं उनके काफिले के गुजरने के दौरान सड़क से निकलने वाली संकरी गलियों को भी बंद कर दिया गया. मालूम हो कि बांग्लादेश प्रधानमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के 30 से ज्यादा मंत्री और रिश्तेदार भी अजमेर पहुंचे हैं.
शेख हसीना ने दरगाह में जियारत कर बांग्लादेश और भारत के बीच मजबूत संबंध और अमन-चैन दुआ मांगी. वहीं शेख हसीना के अजमेर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के कडे़ इंतजाम रहे. अजमेर के फव्वारा सर्किल से लेकर दिल्ली गेट होते हुए दरगाह बाजार तक सभी दुकानें सुबह 11 बजे से बंद रखी गई.