प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 7 बजे ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. एक दिन पहले ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3.20 किलोमीटर है. राजपथ पर ही हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड निकलती है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, कई रूट डायवर्ट हुए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने कई रास्तों पर शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ते हैं, बुधवार को वह इतिहास बन गई। करीब 3.20 किमी लंबा राजपथ नए रंग-रूप और नाम के साथ अब कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार शाम सात बजे इसका उद्घाटन करेंगे। अपने नए रूप में कर्तव्य पथ के आस-पास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किमी का वॉकवे बना है। बगल में करीब 19 एकड़ में नहर भी है। इस पर 16 पुल बनाए गए हैं। फूड स्टॉल के साथ दोनों तरफ बैठने का भी इंतजाम है। पूरे क्षेत्र के करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर में फैली हरियाली भी दर्शनीय है। दिलचस्प यह कि वॉक वे व बेहतर पार्किंग स्थल विकसित करने के साथ पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास बने हैं। शाम ढलने पर इसका नजारा बदला-बदला होगा। अंधेरा घिरने पर जिन अत्याधुनिक लाइट्स से यह जगमगाएगा, उसका अनुभव ही अलग होगा। शुक्रवार से यह हिस्सा आम लोगों के लिए आम होगा।
इन रास्तों पर डीटीसी बसें रहेंगी डायवर्ट
– मोती बाग क्रॉसिंग रिंग रोड पर, भिखाजी कामा क्रॉसिंग रोड रिंग रोड पर , लोधी फ्लाईओवर पर साउथ फुट, मूलचंद फ्लाइओवर पर साउथ फुट, आईटीओ आईपी फ्लाईओवर विकास मार्ग, रिंग रोड यमुना बाजार, तीस हजारी- मोरी गेट जंक्शन, पंचकुईया रोड , एम्स फ्लाईओवर, एसबीएम मथुरा रोड, नीला
102 साल में तीसरी बार राजपथ का नाम बदला गया है. ब्रिटिश शासन में इस सड़क का नाम किंग्सवे (Kingsway) हुआ करता था. आजादी के बाद इसका नाम बदलकर ‘राजपथ’ कर दिया गया, जो किंग्सवे का ही हिंदी अनुवाद है. अब इसका नाम बदलकर कर्त व्यपथ कर दिया गया.
कर्तव्य पथ’ अब नए रंग रूप में दिखेगा. कर्तव्य पथ के आसपास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किमी का वॉकवे बना है. बगल में करीब 19 एकड़ में नहर भी है. इस पर 16 पुल बनाए गए हैं. फूड स्टॉल के साथ दोनों ओर बैठने के भी इंतजाम किए गए हैं. इस पूरे क्षेत्र में करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर हरियाली भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास बनाए गए हैं. शाम को इस इलाके को जगमगाने के लिए आधुनिक लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है. शुक्रवार से आम लोग भी इसे देख सकेंगे