महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुआ सियासी संग्राम अब तक जारी है। शिवसेना पर किसका हक होगा? इसे लेकर भी मामला कोर्ट में है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की है,महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। साथ ही सत्ता संघर्ष की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना पर दावे को लेकर चल रही सुनवाई अब 27 सितंबर को होगी,उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे के खेमे के बीच चल रहे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने पूरे मामले को लेकर सुनवाई की तारीख अब 27 सितंबर तक की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट इसी दिन यह भी तय करेगा कि क्या चुनाव आयोग शिवसेना में अंतर पार्टी विभाजन के मसले पर फैसला कर सकता है?
आपको बता दें 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने की सुनवाई के बाद केस को संवैधानिक बेंच में ट्रांसफर कर दिया था। शिवसेना का विवाद 20 जून से शुरू हुआ था, जब शिंदे के नेतृत्व में 20 विधायक सूरत होते हुए गुवाहाटी चले गए थे। इसके बाद शिंदे गुट ने शिवसेना के 55 में से 39 विधायक के साथ होने का दावा किया, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था,गौरतलब है ठाकरे खेमे का दावा सही है या शिंदे के दावे में कितना दम है? इन चीजों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। पांच जजों की संविधान पीठ ने अगली सुनवाई की तारीख 27 सितंबर तय की है।