सोनिया से पूछताछ पर कांग्रेस आज फिर पूरे देश में सत्याग्रह करेगी दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बुधवार को ED नेशनल हेराल्ड केस में तीसरे दिन की पूछताछ करेगी,आपको बता दें सोनिया से 21 जुलाई को 3 घंटे और 26 जुलाई को 6 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वही ED सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनिया गांधी ने पूछताछ के दौरान कहा- कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे। ED सूत्रों ने बताया कि 2 दिन की पूछताछ में सोनिया गांधी से 75 सवाल पूछे गए हैं। पहले दिन करीब 25 सवाल पूछे गए थे,बता दें मंगलवार को राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। सोनिया से पूछताछ खत्म होने के बाद इन सांसदों को छोड़ा गया। सभी सांसदों को संसद के पास विजय चौक पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया,रअसल, राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन उन्हें विजय चौक से आगे नहीं जाने दिया गया. जिसके बाद राहुल विजय चौक पर ही धरने पर बैठ गए. इस सबके बाद राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया. वहीं, पार्टी के बड़े नेताओं ने संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च निकाला. इस दौरान कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया गया.हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये विजय चौक पर कांग्रे सांसद आए हुए हैं. उन्होंने बेरोजगारी से लेकर महंगाई समेत अन्य कई मुद्दों पर बात करनी चाही लेकिन पुलिस इन्हें यहां बैठने नहीं दे रही. वहीं, दूसरी ओर संसद के अंदर चर्चा की इजाजत नहीं है और यहां पुलिस हमें गिरफ्तार कर रही है. हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने कहा- देश को पुलिस स्टेट बना दिया है
गौरतलब है नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था। अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था।