मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक स्टंटबाज बाइकर को डिप्टी कलेक्टर को समझाइश देना महंगा पड़ गया, दरअसल यहाँ चाय बेचने वाली दंपती ने डिप्टी कलेक्टर की ही पिटाई कर दी। उनकी गलती यह थी कि वह स्टंटबाज को समझाइश दे रहे थे। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक चाय वाले ने डिप्टी कलेक्टर की ही जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, डिप्टी कलेक्टर कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर स्टंट कर रहे बाइकसवार को समझाइश दे रहे थे। इस दौरान वहां चाय की दुकान चलाने वाला दंपती उनसे बेवजह भिड़ गया समझाइश से शुरू हुई बात इतनी बढ़ी कि चाय वाले दंपती का डिप्टी कलेक्टर से विवाद हो गया। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर की ही पिटाई कर दी। मामला बढ़ा तो पुलिस वहां पहुंची और पता चला कि जिसे पीटा है वह डिप्टी कलेक्टर है। उसके बाद चाय वाला गिड़गिड़ाकर माफी भी मांगने लगा हालांकि डिप्टी कलेक्टर ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उससे पहले ही प्रशासन ने चाय वाले की गुमटी पर बुलडोजर चला दिया। मामला बुधवार का है। डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर पिपलियामंडी स्थित निकाय चुनाव के काउंटिंग सेंटर जा रहे थे। वहां एक बाइक पर युवक स्टंट करते हुए निकला। डिप्टी कलेक्टर ने कार रोकी और उसे समझाइश दे रहे थे। इस बीच चाय-नाश्ते की गुमटी लगाने वाले मनोहर झारिया और उसकी पत्नी ने भाभोर से बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ा तो दोनों ने मिलकर भाभोर की पिटाई कर दी।
डिप्टी कलेक्टर उनसे ही उलझ गए। इस बीच प्रशासन ने गुमटी पर ही बुलडोजर चला दिया।