देहरादून की शांत वादियों में लव मैरिज का ऐसा अंजाम हुआ कि हर सुनने और देखने वाले की रुह कांप गई। 11 वर्षों पहले हुए इस अपराध ने पूरे देश को हैरान कर दिया था। पेशे से एक साफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने झगड़ा होने के बाद अपनी पत्नी अनुपमा को मौत के घाट उतार दिया था। राजेश ने अनुपमा के साथ 1999 में लव मैरिज की थी। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि लव मैरिज का ऐसा अंजाम होगा।
2010 की घटना राजेश ने पत्नी अनुपमा का निर्ममता से गलाघोंटा और लाश के 72 टुकड़े किए
अनुपमा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी, जो अपने पति राजेश गुलाटी के साथ देहरादून के कैंट क्षेत्र के प्रकाश नगर में रहती थी। यहीं अनुपमा की हत्या की गई थी। लाश के 72 टुकड़े करके घर में ही डीप फ्रीजिंग में छिपाए रखा।
शव को ठिकाने लगाने के लिए वह रोजाना एक टुकड़ा काली थैली के डालकर ले जाता था और मूसरी रोड पर जंगलों में फेंक देता था। हत्या के बाद उसने अपने अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया। वह रोज की तरह काम पर जाता था। वह अपने दोनों बच्चों को बताता था कि मां दिल्ली गई है और कुछ दिन में आ जाएगी।
अनुपमा का मायका दिल्ली में था। अनुपमा की अक्सर दिल्ली में अपने माता-पिता से बात होती थी। लेकिन 17 अक्टूबर, 2010 के बाद जब उनका अनुपमा से कोई संपर्क नहीं हुआ, जिसके बाद चिंतित माता-पिता ने अनुपमा के भाई सिद्धांत प्रधान को देहरादून भेजा।
अनुपमा का भाई 11दिसंबर 2010 को अनुपमा के घर पहुंचा। लेकिन राजेश ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। इसके बाद सिद्धांत ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। घर में डीप फ्रीजर से अनुपमा गुलाटी की लाश के टुकड़े मिले। जिसके बाद पुलिस ने राजेश गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया। देहरादून के बहुचर्चित हत्याकांड में सात साल बाद राजेश गुलाटी को दोषी करार किए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई।
पुलिस को दिए बयान में राजेश गुलाटी ने बताया था कि उसने हालीवुड मूवी की तर्ज पर उसने हत्या प्लान की थी। उसने बताया था कि कोलकाता में उसकी एक और पत्नी है, जिससे उसका एक बच्चा भी है। हत्या से कुछ दिन पहले ही अनुपमा ने राजेश से कुछ रुपयों की मांग की थी। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि हालीवुड मूवी देखते वक्त राजेश ने अनुपमा के मर्डर का प्लान बना डालर 10 दिसंबर की रात घटना को अंजाम दे दिया।
लव मैरिज का ऐसा खौफनाक अंजाम, जानकर काँप जाएगी रूह
previous post