दोस्तो ये तो हम सभी जानते है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में शामिल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास दौलत शोहरत की कोई कमी नहीं है। वहीं उनका परिवार भी आए दिन लाइमलाइट में रहता है। इसके अलावा लग्जरी लाइफ जीने के साथ-साथ अंबानी का परिवार अपने सहज स्वभाव के लिए भी मशहूर है। सबसे खास बात ये है कि जब भी इनका परिवार किसी इवेंट या फंक्शन में शिरकत करता है तो हर किसी का दिल जीत लेता है। इसके अलावा मुकेश अंबानी का पूरा परिवार पारंपरिक और संस्कारों के साथ रहना भी पसंद करते हैं और लोगों को उनका यही अंदाज काफी पसंद आता है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं अंबानी परिवार के खान पान के बारे में कि वह किस तरह का भोजन खाना पसंद करते हैं और उनके घर में खाना बनाने वाले कुक की सैलरी कितनी होती है?
मुकेश अंबानी का पूरा परिवार वर्तमान में मुंबई में बने आलीशान एंटीलिया में रहते हैं। अंबानी परिवार से जुड़ी छोटी से छोटी बातें जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं। वही एंटीलिया में काम करने वाले लोगों को भी कई तरह की खास सुविधाएं प्राप्त होती है। इतना ही नहीं बल्कि कहा जाता है कि अंबानी के घर में काम करने वाले नौकरों के बच्चे भी विदेश में पढ़ाई करते हैं। जी हां एक रिपोर्ट की माने तो अंबानी परिवार में खाना बनाने वाले कुक को हर महीने करीब 2 लाख रुपए सैलरी मिलती है। इसके साथ ही उन्हें वो हर एक सुविधा दी जाती है जिनसे उनका परिवार आराम से रह सके, अंबानी परिवार में एक इंसान नौकरी तभी कर सकता है जब उसके पास एक प्रोफेशनल डिग्री हो। अंबानी के घर में काम करने वाले लोगों को इंश्योरेंस बीमा के साथ-साथ उनके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी दिया जाता है और यही वजह है कि उनके बच्चे विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।कहा जाता है कि अंबानी परिवार का कुकिंग स्टाफ नेपाल और अन्य देशों से बुलाए गए हैं और उन्हें इस नौकरी को पाने के लिए भी कई तरह की कसौटी पर खरा उतरना होता है, तभी उन्हें अंबानी जैसे इस परिवार में काम करने का सौभाग्य मिलता है। वही बात की जाए अंबानी परिवार के घर में अन्य नौकरों के बारे में तो उनकी सैलरी भी 10 हजार से लेकर 2 लाख तक प्रति महीना तय की गई है। आपको बता दें ये परिवार अपने खानपान की शुरुआत पपीता के जूस से करते हैं। इसके अलावा लंच में सूप और सलाद वगैरा खाना पसंद करते हैं। वहीं दिन में साधारण दाल, चावल और सब्ज़ी रोटी खाना पसंद करते हैं। इसके अलावा वह गुजराती खाना भी खाना पसंद करते हैं। आपको ये भी बता दें कि मुकेश अंबानी के पसंदीदा भोजन में साउथ इंडियन भोजन भी है। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी मुंबई के कैपे मैसूर का इडली सांभर बड़े ही चाव से खाते हैं। इसके अलावा उन्हें स्ट्रीट फूड भी पसंद है। बता दें, मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार शाकाहारी भोजन खाना पसंद करता है। साथ ही इस परिवार में रहने वाले हर सदस्य की पसंद और नापसंद का विशेष ध्यान रखा जाता है।