अगर आप भी जल्दबाजी में स्वाद लेने के बहाने केवल मोमोज को बिना चबाए ही निगल जाते हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, एम्स के एक्सपर्ट ने एक चेतावनी जारी की है कि मोमोज को निगल कर खाने से मौत की संभावना हो सकती है. दरअसल यह मामला तब सामने आया जब एक शख्स की मोमोज खाने से मौत हो गई. इसके पीछे का कारण एम्स के एक्सपर्ट बता रहे हैं मोमोज को चबा कर नहीं बल्कि निगल कर खाना.मोमोज़ खाने से दम घूटने से मौत का ये मामला एम्स भी दुर्लभ मान रहा है दरअसल एम्स के एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह पेट में जाकर फंस सकता है जिससे जान जाने का खतरनाक खतरा है. दरअसल एक 50 साल के शख्स की मोमोज खाने के बाद तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स के एक्सपर्ट ने ये बात कही है. इस तरह से मोमोज़ खान एक शोक आपकी सेहत पर भरी पड़ सकता है. इतना ही नहीं ये मोमोज आपकी जान पर भी भारी सकती है. एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जब भी मोमोज़ खाये खूब चबाकर खाएं ये एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौत का कारण ये निकल कर सामने आरहा है की जब भी हम ऐसी कोई ऐसी चीज खाते हैं जिसका आकार ज्यादा हो या फिर अंदर जाकर फूलने की संभावना हो तो ऐसी चीजों को खूब चबाकर खाना चाहिए. एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि हम बिना चबाए खाते हैं तो फिर उस चीज के विंडपाइप में स्लिप होकर फंसने की आशंका रहती है. इसे श्वसन तंत्र ब्लॉक हो सकता है और इसके चलते जान तक जा सकती है.इस समस्या को न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट बताया है.तो अब बेहद सावधानीपूर्वक खाये अपने फेवराइट मोमोज़ वर्ण आपकी जान पर भी बन सकती है