राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर देहात के दौरे पर रहेंगे। वे परौंख में 165 मिनट यानी 2 घंटा 45 मिनट रुकेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति कुलदेवी पथरी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे मिलन केंद्र, अंबेडकर पार्क जाएंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
गांव की प्रमुख सड़क का नाम रामनाथ कोविंद मार्ग रखा गया है। कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को एंट्री को बैन कर दिया गया है। वहीं SPG एक-एक मूवमेंट पर नजर रख रही है। पूरे गांव में करीब 6 हजार सुरक्षा बल तैनात किया गया है।