तुर्की का नाम अब तुर्किये हो गया है। राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोआन की सरकार ने दिसंबर में इसके लिए कोशिश शुरू की थी। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने यूनाइटेड नेशन ऑर्गनाइजेशन (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटरेस को चिट्ठी लिखकर बताया, अब उनके देश को तुर्की नहीं बल्कि तुर्किये के नाम से जाना जाए जिसे यूनाइटेड नेशन ऑर्गनाइजेशन ने मंजूर कर लिया है. टर्की या तुर्की शब्द वहां की भाषा के मुताबिक निगेटिव माना जाता है। इसी वजह से यहां के नागरिक 1923 में तुर्की की स्वतंत्रता की घोषणा के बाद से ही इसे ’तुर्किये’ बोलते आ रहे हैं। एर्दोआन लंबे अरसे से इंटरनेशनल लेवल पर “तुर्किये“ को मान्यता दिलवाने की कोशिश कर रहे थे। UN के मान्यता देने के बाद ये कोशिश अब कामयाबी में तब्दील हो गई है। दरअसल, तुर्की को इंग्लिश में टर्की कहा जाता है। टर्की का मतलब मूर्ख भी होता है। यही नहीं, इसका इस्तेमाल नाकामी के तौर पर भी किया जाता है। टर्की नाम का एक पक्षी भी होता है। भारत में इसे तीतर कहा जाता है। नॉर्थ अमेरिका में क्रिसमस पार्टी में इसका मांस परोसने और खाने का ज्यादा चलन है. इसलिए टर्की अपने इस नाम को बदलकर तुर्की भाषा के हिसाब से तुर्किये रखना चाहता है।