कानपुर : कानपुर के मुस्लिम बाहुल्यों क्षेत्रों में स्थित मंदिरों पर हो रहे कब्जों को लेकर महापौर ने शनिवार का मोर्चा खोल दिया। एसीपी अनवरगंज और 4 थानों की फोर्स के साथ महापौर प्रमिला पांडेय ने बेकनगंज और चमनगंज के 7 प्राचीन मंदिरों का हाल देखा। महापौर ने बताया कि मुस्लिम क्षेत्रों में 124 मंदिर ऐसे हैं जिन पर कब्जे हो चुके हैं और मूर्तियां गायब हैं।
मंदिरों को तोड़कर बनाई गई दुकानें
महापौर ने बताया कि उन्होंने जितने भी मंदिर देखे वे बेहद बुरे हालात या जर्जर हो चुके हैं। ज्यादातर मंदिरों में मूर्तियां गायब हो चुकी हैं। इन सब पर अवैध कब्जे भी हो चुके हैं। मंदिरों पर कब्जा करने वालों को नोटिस भेजकर 7 दिन में जवाब मांगा गया है। महापौर ने कहा कि मंदिरों की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुस्लिम इलाकों में 124 मंदिर ऐसे हैं, जिन पर कब्जे हो चुके हैं। महापौर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेते हुए मंदिरों की जमीन से अवैध कब्जे खाली कराए जाएंगे और यहां पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करायी जाएगी। बता दें कि बीते दिनों मंदिर की जगह पर बाबा बिरयानी की दुकान तानने के मामले ने जोर पकड़ा था। इसके बाद पीरोड में राधा कृष्ण के मंदिर में इमारत तानने का मामला महापौर प्रमिला पांडेय ने पकड़ा था।