अगर आप भी नौका विहार के शौकीन हैं, तो इन दिनों आप भेड़ाघाट पहुंचकर रात में नाव का सफर कर सुहानी का रात का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि बुद्ध पूर्णिमा के चलते पूरा घाट रोशनी से नहाया हुआ है, इस अवसर पर 17 मई तक रात 10 बजे तक नौका विहार की अनुमति भी प्रशासन ने दे दी है, इसलिए अगर आप भी इस मौके का लुत्फ लेना चाहते हैं, तो पीछे नहीं रहें।
नर्मदा नदी के किनारे पर बसा है घाट
दरअसल भेड़ाघाट नर्मदा नदी के किनारे पर बसा है, यह एक पर्यटक स्थल है, जहां के जलप्रपात, संगमरमर की चट्टाने और चौसठ योगिनी का मंदिर काफी आकर्षण का केंद्र है।
भेड़ाघाट आने वाले लोगों को 17 मई तक रात में भी नौका विहार आनंद मिलेगा, क्योंकि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भेड़ाघाट के प्रस्ताव पर 5 दिनों तक शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक नियमानुसार नौका विहार की अनुमति दी है। इस दौरान भेड़ाघाट को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है। नौका विहार करते समय लाइफ जैकेट पहनना जरूरी है। पर्यटक एवं नाविक नौका विहार के समय किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। नौका विहार के समय चार होम गार्ड सैनिक एवं दो गोताखोर मोटर वोट के साथ निगरानी व बचाव के लिए तैनात रहेंगे। नाव में क्षमता से अधिक पर्यटकों को नहीं बिठाया जाएगा। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करनी होगी। पंचवटी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए।