मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा है कि हम तैयार है, हम ओबीसी व समाज के हर वर्ग को न्याय देकर महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद करेगें, हम पूरी तरह से विजयी भी होगें. वहीं दूसरी ओर जबलपुर में भी जिला निर्वाचन कार्यालय भी चुनावी तैयारियों में जुट गया है. जिले में इस बार 11 नई ग्राम पंचायतें जुड़ी है, जिसके चलते अब 527 ग्राम पंचायतें अपना नया सरपंच चुनेगी, इन ग्राम पंचायतों में 7.90 मतदाता है.
मैंने भी विदेश यात्रा रद्द कर दी है अब केवल एक ही चीज ओबीसी को न्याय भी दिलाना है और चुनाव की तैयारी करके जीतना भी है।
हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार।
सोचने का समय गया। pic.twitter.com/DcmbgxIEt8— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 12, 2022
सीएम श्री चौहान ने कहा कि चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है, हमारी पूरी तैयारी थी, हम मैदान में उतरने जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई, कांग्रेस के कारण ही ओबीसी का आरक्षण रुक गया. वहीं दूसरी ओर जबलपुर में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुट गया है, जिसमें परिसीमन का काम पहले ही पूरा हो चुका है निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की संख्या भी जारी कर दी है, अब सात जनपद के तहत 527 ग्राम पंचायतों में 7 लाख 90 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें, इसके लिए 1472 मतदान केन्द्र बनाए जा चुके है, जिसमें 4 लाख 3 हजार 781 पुरुष व 3 लाख 87 हजार 126 महिला मतदाता है. जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार वहीं जिले में 11 नई ग्राम पंचायतें जुड़ी है, जिसमें पाटन का छितुरहा, पौड़ी खुर्द, रमपुरा, डूडी, मझौली में घाना कला, पिपरिया, नयागांव, तागा बिहार, खुड़ावल, नवीन, जमुनिया नई पंचायत होगी.