जबलपुर – ग्रीन सिटी शिवाजी नगर गली नं. 2 में स्थापित जगन्नमाता महाकाली मंदिर में प्रत्येक माह के आखिरी शुक्रवार को महाकाली की महाआरती आयोजित की जाती है। दिनांक 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को 11वीं महाआरती का आयोजित की गई। इस अवसर पर आलोक मिश्रा महाआरती संरक्षक पं. पुरूषोत्तम तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन पीपुल्स पार्टी एवं मुख्य यजमान श्री शिव महापुराण एवं पं. नीरज गर्ग पुजारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई इस अवसर पर महाआरती में उपस्थिति विशिष्टजनों का योगाचार्य दिनेश राठौर, पं. संदेश महाराज महाआरती संयोजक श्रीमति अनीता मिश्रा महाआरती सहसंयोजिका एवं पं. शुभम् दुबे ने शाल श्रीफल एवं तिलक लगाकर सम्मान किया। इस अवसर पर जय श्री राम सेवा समिति जबलपुर की माता-बहिनें व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।