जबलपुर के खमरिया में स्थित ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में आज सुबह एक तेज विस्फोट से हडकंप मच गया, विस्फोट होते ही स्टाफ एक्शन में आया सबसे पहले विस्फोट से लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए और फायर ब्रिगेड एवं फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया के प्रशासनिक अधिकारी एवं पी आर ओ एन.डी.तिवारी के मुताबिक ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया के F2 अनुभाग में बिल्डिंग नंबर 967 में आज प्रातः 11ः00 फायर हुआ जिसे फायर बिग्रेड एवं इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों के द्वारा त्वरित प्रयास कर काबू में कर लिया, घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) के F2 के आधुनिक आटोमैटिक सेक्शन में बीएमपी-2 बम का पैलेट बनाते समय विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर नहीं है। लेकिन बिल्डिंग 967 की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रबंधन ने इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।