म.प्र. में पुलिस के साथ डायल 100 सेवा जोड़ी गई है। जिसमें 1000 वाहन पूरे मध्यप्रदेश में लगाये गये है। जिसमें 3000 पायलेट चालक लगाये गये हैं इसके अलावा कार्य कर रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों को 4 माह से वेतन न मिला है। और पूर्व जिस कम्पनी द्वारा इस सेवा का संचालन किया जा रहा था। उसकी जगह नया टेंडर निकाला गया है। कभी-कभी मप्र में डायल 100 सेवा के अपराध नियत्रंण के कार्य पर भी प्रश्न चिन्ह लगते रहते हैं। मप्र पुलिस की इस परियोजना की विसंगतियों की भारत की लेखा परीक्षक एवं नियंत्रक ने भी आपत्ति उठाई थी। भारत विकास ग्रुप के द्वारा इस सेवा का संचालन किया जाता है। म.प्र. के गृहमंत्री ने बताया की मध्यप्रदेश में डायल 100 सेवा के लिए सेवा प्रदाता कम्पनी को खबर लिखते-लिखते 31 दिसम्बर तक का एक्सटेंशन मिल गया है। वहीं 7 जनवरी को नए टेंडर जारी होगें जिसके तहत नए वाहन 600 बोलेरेा ग्रामीण क्षेत्रों में 600 नई इनोवा वाहन शहरी क्षेत्र में लगाए जाएंगे। टेंडर की नई शर्तों के अनुसार पुलिसकर्मी भी नई सुविधाओं के साथ नए परिवेश में रहेंगें। शर्तों के के अनुसार हर साल डायल 100 गाड़ियों में बढ़ोतरी भी की जाएगी। सरकार ने लगभग पिछला 60 करोड़ रूपए भुगतान भी मंजूर कर दिया है।
डायल 100 सेवा म.प्र. में उपयोगी या फिजूलखर्ची
previous post