डेयरी फार्म के कर्मचारी की लाश देर रात मिलने से पूरे समद पिपरिया गांव में हड़कंप मच गया। डेयरी परिसर में युवक की लाश मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बल सहित मौके पर पहुंचे बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने प्राथमिक जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से हत्या करने वाले एक संदेही का नाम बताया है। पुलिस संदेही की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बरगी पुलिस ने बताया कि समद पिपरिया निवासी सुनील पटेल उम्र 30 साल गांव के नजदीक एक डेयरी फार्म में मवेशियों का दूध लगाने का कार्य करता था। प्राथमिक पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील पटेल गुरूवार की शाम करीब 5 बजे डेयरी गया था। डेयरी में कार्य करने के बाद वह करीब 7 बजे तक प्रतिदिन घर पहुंच जाता था। रात करीब 9 बजे तक सुनील घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल स्विच आॅॅफ मिला। सुनील को गांव में तलाशते हुए परिजन और ग्रामीण डेयरी पहुंचे तो वहां सुनील की लाश मिली। डंडे से पीटकर मारा- बताया जाता है कि अज्ञात आरोपियों ने सुनील पर लाठी से हमला किया है। सुनील के सिर एवं चेहरे में गंभीर चोट हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने गांव के रहने वाले कुछ संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।