हैदराबाद। भारत बायोटेक को आने वाले 3-4 महीनों में करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। इस बारे में कंपनी ने खुद जानकारी दी है कि उसके पास स्टॉक में 5 करोड़ से अधिक खुराक पड़ा हुआ है, जिसकी मार्केट में डिमांड खतम हो गई है।
इसी वजह से कंपनी कोरोना की बेहद कारगर वैक्सीन COVAXIN के उत्पादन को बंद करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी ने कहा है कि 2023 की शुरुआत में उसके पास पड़े हुए उसके कोरोना वैक्सीन की पांच करोड़ खुराक एक्सपायर हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने खराब कोवैक्सीन की डिमांड को जिम्मेदार ठहराया है। और कोई खरीदार नहीं मिल पाने के चलते कंपनी को भारी नुकसान की आशंका है। हालांकि, कंपनी ने ये भी दावा किया है कि उनके पास अभी पर्याप्त मात्रा में खुराक मौजूद हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में कोवैक्सीन सहित कोविड-19 टीकों की 219.71 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं वैश्विक स्तर पर संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आयी है, इसलिए कोवैक्सीन के निर्यात पर खराब प्रभाव पड़ा है।