प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली पर देश के युवाओं को बड़ा गिफ्ट देने जा रहे है। बताया जा रहा है की मोदी देशभर के 75,000 युवाओं को दिवाली पर नौकरी का गिफ्ट देंगे,जानकारी के अनुसार मोदी 22 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए युवाओं से जुड़ेंगे। इस दौरान 75,000 युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा,खबरों की माने तो इस साल जून में मोदी ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देगी। इसी के तहत सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा के बाद इस दिशा में काम शुुरू हो गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले डेढ़ साल में यानी दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इस मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव की लॉन्चिंग वे दिवाली से पहले धनतेरस के दिन यानी 22 अक्टूबर से करेंगे। इस दिन 75 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। PM इस दौरान इन युवाओं से वर्चुअली बातचीत भी करेंगे। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है। PMO के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में 38 मंत्रालयों/विभागों में मैन पावर की समीक्षा की थी। जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी सरकार अगले डेढ़ साल में यानी 2023 दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां मुहैया कराएगी। ये सभी भर्तियां UPSC, SSC, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हो रही हैं।PMO ने बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग इस दिशा में काम कर रहे हैं। ये भर्तियां मिशन मोड के तहत की जाएंगी।