प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का मकसद भारत की रक्षा उत्पादन क्षमताओं के प्रदर्शन पर केंद्रित रहा। इस मौके पर पीएम ने पूर्वी गुजरात में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बन रहे एक एयरबेस की आधारशिला रखी। पीएम ने कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए एक अहम केंद्र बनकर उभरेगा,गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के दौरान पीएम ने कहा कि बनासकांठा के दीसा में तैयार हो रहा एयरबेस देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अहम साबित होगा पीएम मोदी ने भारत की बढ़ती रक्षा उत्पादन क्षमताओं की तारीफ करते हुए कहा कि ये देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है। केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है।
पीएम ने डिफेंस एक्सपो में HTT-40 का अनावरण किया। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने एयरफोर्स के लिए HTT-40 ट्रेनर एयरक्राफ्ट बनाया है। एयरफोर्स को करीब 106 ट्रेनर एयरक्राफ्ट चाहिए। एयरफोर्स के पास अभी ट्रेनर एयरक्राफ्ट की संख्या 260 है, जबकि स्वीकृत संख्या 388 है। एयरफोर्स के पास ट्रेनर एयरक्राफ्ट के तौर पर 75 एयरक्राफ्ट पीसी-7 मार्क-2 बेसिक ट्रेनर हैं। 86 किरण मार्क-1 और मार्क 1 ए हैं जो इंटमीडिएट जेट ट्रेनर हैं आपको बता दें उद्घाटन के बाद PM मोदी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर वैश्विक व्यापार तक मेरीटाइम सेक्योरिटी एक ग्लोबल प्राथमिकता बनकर उभरी है। ऐसे में दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं। और इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत हर कोशिश प्रयास करता रहेगा। ये डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति वैश्विक विश्वास का भी प्रतीक है।