आज इंडियन एयरफोर्स डे है। इस मौके पर चंडीगढ़ में एयर शो चल रहा है। एयरफोर्स के जवान आसमान में करतब दिखा रहे हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट पहुंची हैं। उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आए। कार्यक्रम में सांसद किरण खेर भी मौजूद हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी एयर शो का लुत्फ उठा रहे हैं।
वहीं सुखना लेक पर चल रहे एयर शो को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हुए हैं। एयर शो शाम 5 बजे तक चलेगा। आसमान में राफेल, सुखोई, मिग, प्रचंड, मिराज, चेतक, चीता, चिनूक, रुद्रा जैसे 80 से ज्यादा एयरक्राफ्ट एयरफोर्स की ताकत दिखा रहे हैं। एयरफोर्स के ट्रेंड जवान पैराशूट से हजारों फीट की ऊंचाई से करतब दिखा रहे हैं।। इस मौके पर एयरफोर्स ने अपने जवानों के लिए न्यू कॉम्बेट यूनिफॉर्म भी लॉन्च की आपको बता दें 90वें स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना ने अपने सैनिकों के लिए नई यूनिफॉर्म लॉन्च की हैं, जो थल सेना की वर्दी जैसी है। यूनिफॉर्म का डिजिटल पैटर्न सभी इलाकों के अनुकूल है। रेगिस्तान, पहाड़ी भूमि, जंगल जैसी जगहों से मूव करने में यह सैनिकों को कम्फर्टेबल बनाएगी। इस यूनिफॉर्म को एयरफोर्स की स्टैंडिंग ड्रेस कमेटी और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने डिजाइन किया है।