दिल्ली आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी के मामले में पूछताछ के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार की सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे. सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ राजघाट स्थित बापू की समाधि पर दर्शन किया. यहां से वह जुलूस के रूप में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सीबीआई कार्यालय की ओर चल पड़े. उनके साथ गाड़ियों और समर्थकों का लंबा काफिला भी सीबीआई कार्यालय पहुंचा. हालांकि सीबीआई कार्यालय के बाहर तैनात भारी संख्या में पुलिस बल ने केवल सिसोदिया को एग्जिट गेट से अंदर जाने दिया. उधर, केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात चुनाव के नतीजे आने तक मनीष को जेल में रखा जाएगा. पूछताछ शुरू होते ही केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात में प्रचार के लिए ना जा पाएं।’ उधर, CBI दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए नेताओं में सांसद संजय सिंह भी शामिल हैं। सिसोदिया CBI दफ्तर से पहले AAP दफ्तर और फिर राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को नमन किया। सिसोदिया घर से निकले तो पत्नी ने तिलक लगाया, मां ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे। आम रास्ते पर रैली जैसा नजारा बन गया। बोले- ‘मेरी गिरफ्तारी की तैयारी है और मैं कुर्बानी के लिए तैयार हूं।