तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अपनी राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा कर दी है। केसीआर की पार्टी का नाम अब टीआरएस की जगह बीआरएस (BRS) होगा। पार्टी के नाम में टी हटाकर बी लगाने के पीछे की मंशा पार्टी को राष्ट्रीय बनाए जाने को लेकर है। यानी कि पहले जो नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति हुआ करता था वह बदलकर अब भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) कर दिया गया है। इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी में जुटी टीआरएस ने पूरे हैदराबाद को सजा दिया है। वहीं केसीआर भी पार्टी की घोषणा करने के लिए तेलंगाना भवन पहुंचे थे। राष्ट्रीय राजनीति में उतरने को बेताब तेलंगाना सीएम केसीआर ने पार्टी बनाने की तैयारियों को लेकर पिछले कुछ महीनों में जुटे केसीआर अलग-अलग राज्यों के दौरे किए थे। इसके साथ ही केसीआर ने तेलंगाना के विकास मॉडल की पेशकश कर विपक्षी दलों के नेताओं से मीटिंग भी की थी। जिसके बाद तेलंगाना के सीएम ने दशहरे के मौके पर अपनी पार्टी के नाम को लेकर घोषणा करने की बात कही थी,आपको बात दे तेलंगाना के सीएम केसीआर तेलंगाना भवन पहुंच चुके हैं। यहां भारी मात्रा में टीआरएस समर्थक केसीआर की नई राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा को लेकर उत्साहित हैं। इस दौरान केसीआर समर्थकों के हाथ में कई बैनर-पोस्टर भी देखने को मिले, जिनमें लिखा हुआ है देश का नेता केसीआर.आज के सीएम कल के प्रधानमंत्री केसीआर सर।
KCR ने 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नेशनल पार्टी लॉन्च की है। यह बड़ा कदम उठाने से पहले उन्होंने पिछले दिनों बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, केरला के पिनराई विजयन और ओडिशा के नवीन पटनायक से मुलाकात की थी।