उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस पलोनजी मिस्त्री का अंतिम संस्कार मंगलवार को यहां किया जाएगा। उनके परिवार के यह जानकारी दी। मिस्त्री (54) की रविवार को मुंबई से 120 किलोमीटर दूर पालघर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार वरली शवदाहगृह में कल पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा। वरली शवदाह गृह 2015 में खुला था। तभी से बड़ी संख्या में मुंबई के पारसी समुदाय के लोग अपने दिवंगत परिजनों को गिद्धों के खाने के लिए ‘टावर ऑफ साइलेंस’ के ऊपर रखने के बजाय उनका दाह संस्कार करने को तरजीह दे रहे हैं। एक बयान के अनुसार, मिस्त्री के परिवार में उनकी पत्नी रोहिका, बेटे फिरोज और जहान, मां पात्सी मिस्त्री, बहनें लैला रुस्तम जहांगीर और ए नोएल टाटा तथा भाई शपूर मिस्त्री हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि शुरुआती जांच के मुताबिक दोनों ने (पंडोले दंपति) सीट बेल्ट नहीं पहना था और कार की तेज रफ्तार तथा ड्राइवर के गलत निर्णय के कारण यह हादसा हुआ। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि कार की रफ्तार तेज थी। कोंकण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहिते ने कहा कि पुलिस कार के ब्रेक फ्लुइड स्तर की जांच करेगी। इसके कम स्तर पर ब्रेक लाइन में खाली जगह में हवा भर जाती है और सॉफ्ट ब्रेक हो जाते हैं। अधिकारी ने कहा कि हल्के ब्रेक पैडल खतरनाक हो सकते हैं,अंतिम संस्कार में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानारायण सिंधिया, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख भी शामिल हुए थे,इनके अलावा NCP नेता सुप्रिया सुले, उद्योगपति रोनी स्क्रूवाला और वरिष्ठ वकील आबाद पोंडा भी उपस्थित थे। पारसी समुदाय के सदस्यों, कारोबारियों और नेताओं ने साइरस मिस्त्री के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। साइरस मिस्त्री के बड़े भाई शापूर मिस्त्री, श्वसुर और वरिष्ठ वकील इकबाल छागला, अनिल अंबानी और अजित गुलाबचंद भी इस मौके पर उपस्थित थे।
साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार
previous post