भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आज लाल किले पर लगातार 9वीं बार तिरंगा फहराया. और देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में हमें ‘पंचप्रण’ पर ध्यान देना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 2047 तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए 5 संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से 9वीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “भारत को 25 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र होना चाहिए.” पीएम ने कहा, “मैं युवाओं से देश के विकास के लिए अपने जीवन के अगले 25 साल समर्पित करने का आग्रह करता हूं, हमें पूरी मानवता के विकास की दिशा में काम काम करना चाहिए.” पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आजादी के शताब्दी वर्ष में विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ना होगा.उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हमें ‘पंच प्रण’ लेना होगा जिसमें ये पांच मुख्य चीजें शामिल हैं,पीएम मोदी ने कहा कि हमारा पहला प्रण- विकसित भारत है. हमें बड़े संकल्पों और संकल्प के साथ आगे बढ़ना है. दूसरा प्रण है दासता के सभी निशान मिटा दें, तीसरा प्रण यह है कि हमें हमारी विरासत पर गर्व करना चाहिए. चौथा प्रण एकता की ताकत है. पांचवां प्रण में नागरिकों के कर्तव्य है जिनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए,आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए. दूसरा प्रण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना है. मोदी ने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए. एकता और एकजुटता के साथ हमें देशहित में काम करना चाहिए. आने वाले 25 साल के लिए हमें ‘पंच प्रण’ पर अपनी शक्ति, संकल्पों और सामर्थ्य को केंद्रित करना होगा.