देश को नए राष्ट्रपति के बाद आज नया उपराष्ट्रपति भी मिल गया है। रक्षाबंधन के पावन दिन जगदीप धनखड़ ने 14वें उपराष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली,पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर और जगदीप धनखड़न ने आज 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। धनखड़ को देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत मोदी सरकार के मंत्री और सांसद उपस्थित रहे। आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी मार्गरेट अल्वा को भारी अंतर से मात दी थी,भारत के उप राष्ट्रपति उच्च सदन राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। यानी राज्यसभा की कार्यवाही चलाने का जिम्मा भी उन्हीं पर होती है। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का होगा आपको बता दें 70 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे
जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उप राष्ट्रपति ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
previous post