दक्षिण भारत से 50 साल पहले चोरी हुई देवी पार्वती की मूर्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली है। यह मूर्ति तमिलनाडु के कुंभकोणम शहर के थंडाथोट्टम के नंदनपुरेश्वर सिवन मंदिर से चोरी की गई थी। अपराध अन्वेषण विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि मूर्ति न्यूयॉर्क के बोनहम्सो ऑक्शन हाउस से मिली है। मूर्ति के चोरी होने की शिकायत स्थानीय पुलिस को 1971 में की गई थी। साल 2019 में के. वासु की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई। मामला लंबित पड़ा था लेकिन आइडल विंग के इंस्पेक्टर एम. चित्रा की जांच के बाद इस पर सीआईडी का फिर से ध्यान गया,सीआईडी ने विदेशों के ऑक्शन हाउसेस और म्यूजियम में चोल काल की पार्वती मूर्तियों की पड़ताल करना शुरू कर दी। दुनिया के विभिन्न संग्रहालय से जानकारी ली गई। काफी खोजने के बाद बोनहम्सो ऑक्शन हाउस में 50 साल पहले चोरी हुई देवी पार्वती की प्रतिमा मिलीचोल कालीन देवी पार्वती की मूर्ति जिसको हाल ही में कनाडा के एक म्यूजियम में पाया गया,देश के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की गईं प्राचीन भारतीय कलाकृतियां अमेरिका के संग्रहालयों से लेकर वहां के घरों तक की शोभा बढ़ा रही थीं। तस्करी के जरिए अमेरिका पहुंची ऐसी करीब 248 प्राचीन कलाकृतियों को यूएसए ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) को वापस कर दी हैं। इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को 29 दुर्लभ वस्तुएं सौंपी गईं जिनमें कई मूर्तियां, चित्र इत्यादि शामिल थे। इनमें शिव और उनके शिष्य, शक्ति की पूजा, भगवान विष्णु और उनके रूप, जैन परंपरा, चित्र और अन्य सजावटी वस्तुओं का आकलन खुद पीएम मोदी ने किया था।