बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 4 साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही एक वर्ग आमिर की इस फिल्म का विरोध कर रहा है और सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार की मांग कर रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड करने लगा है। अब इस मुद्दे पर आमिर खान ने रिएक्ट किया है और खुद से नाराज लोगों से माफी मांगी है,दरअसल कुछ लोग आमिर का विरोध इस बात पर कर रहे हैं क्योंकि साल 2015 में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी वाइफ किरण राव को भारत में बढ़ती असहिष्णुता से अपने ही देश में रहने में डर लगता है। अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बढ़ते विरोध पर बात करते हुए आमिर ने दिल्ली के एक मीडिया इवेंट में कहा, ‘मैं बस अपनी फिंगर्स क्रॉस करके भगवान से दुआ कर रहा हूं। मुझे अपनी ऑडियंस पर बहुत भरोसा है। अगर मैंने किसी चीज से लोगों का दिल दुखाया है, तो मुझे उस बात का दुख है, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें ये फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा, और क्या कह सकते हैं।’आमिर ने आगे बात करते हुए, ‘लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ये फिल्म देखें, हमने बड़ी मेहनत से ये फिल्म बनाई है। सिर्फ मैं नहीं हूं फिल्म में, जब फिल्म बनती है, तो वो सैकड़ों लोगों की मेहनत से बनती है। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी।’छ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे अपना देश भारत पसंद नहीं है, जबकि मैं भारत और यहां के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। प्लीज, मेरी फिल्म का बायकॉट मत कीजिए। प्लीज, मेरी फिल्म देखिए।’
‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट पर बोले आमिर खान-अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो माफ करना
previous post