उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस दूसरी खड़ी डबल डेकर बस में टकराने से भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 8 यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं डेढ़ दर्जन यात्री घायल हैं, जिसमें 3 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है,जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, डबल डेकर बस दूसरी खड़ी डबल डेकर बस में टकराने से हादसा हुआ है। बिहार के सीतामढी और सुपौल से ये दोनों डबल डेकर बसे दिल्ली जा रहीं थी। बस में सवार 8 यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई है, वहीं डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद एएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास बस खड़ी थी। सुबह 4:47 बजे तेज रफ्तार में आई दूसरी बस ने टक्कर मार दी। मारे गए लोग कहां के हैं। यह अभी पता नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसारबिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने एक अधिकृत ढाबे पर रुकी थी। यहां यात्री नाश्ता कर रहे थे। हालांकि यात्री बस में ही बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग पीछे से आने वाली बस के बताए जा रहे हैं। सूचना पर एएसपी मनोज पांडे लोनी कटरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बसों को हटाया गया और यातायात शुरू किया गया।तड़के हुए इस हादसे की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी एकत्र हो गए। बसों में फंसे लोगों को निकालने में और अस्पताल ले जाने के लिए वाहनों में लगने के लिए भी मदद ग्रामीणों ने की। एएसपी मनोज पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया पीछे से आ रही बस के चालक को नींद की झपकी आना हादसे का कारण प्रतीत हो रहा है। शवों की शिनाख्त की जा रही है और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।