विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड को एक बड़ी सौगात का तोहफा देने आज देवघर आ रहे हैं। मंगलवार की दोपहर में वह देवभूमि पहुंचेंगे। वे द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथधाम के विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीआमजनमानस के लिए 250 बेड वाले AIIMS के उद्घाटन भी करेंगे, कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पीएम वायुसेना के विशेष विमान से सीधा देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट से ही पीएम देवघर एम्स के नए 250 बेड का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम सीधा देवघर कॉलेज स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा। इसके अलावा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 8 प्रोजेक्ट, रेलवे के तीन, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का एक प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही पीएम 10,270 करोड़ की कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। आपको बता दें अपने एक दिवसीय दौरे में पीएम 6,565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
देवघर में नमो नमो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
previous post