अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की रहने वाली एक महिला ।10 शादियां कर चुकी है हाल ही में उन्होंने अमेरिका के मशहूर टीवी शो ‘Dr. Phil Show’ में इस बात का खुलासा किया है। वो इस शो में बतौर सक्सेसफुल बिजनेस वुमन के तौर पर शामिल हुई थी और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया। उन्होंने बताया की वे 11 बार शादी कर चुकी है। लेकिन वे हर बार रिश्तों में खुश न होकर हर बार तलाक दे देती हैं। 52 साल की मोनेट डीएस एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, सिंगल मदर हैं। साथ ही दादी भी बन चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक , हाल ही में टीएलसी के शो ‘एडिक्टेड टू मैरिज’ में मोनेट ने हिस्सा लिया और अपनी जिंदगी के बारे में कई बातें बताईं, आपको बता दें की मॉनेट 11 बार शादी कर चुकी हैं मगर वे अपने किसी भी रिश्ते से खुश नहीं थीं। अब उन्हें अपने सारे रिश्तों से ज्यादा दुख अपने 12वें रिश्ते के लिए लग रहा है क्योंकि वो शादी तक भी नहीं पहुंच पाया12वें पार्टनर से शादी के पहले ही वो अलग हो गई, अपने मिस्टर राइट की तलाश में अब तक 10 बार शादी कर चुकी है। हैरानी की बात तो यह कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि वो कितनी शादियां की हैं। वह कहती हैं कि जब तक उन्हें मिस्टर राइट नहीं मिल जाता वे इसी तरह शादियां करती रहेंगी वैसे ये व्यक्ति की अपनी सोच है पर ये मामला हर किसी को हैरान ज़रूर कर रहा ह।