अक्षय कुमार को अब तक के सबसे देशभक्त हस्तियों में माना जाता है। वह अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक संदेश फैलाने की कोशिश करते हैं। अक्षय कुमार पैड मैन, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और एयरलिफ्ट जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। हालांकि अभिनेता को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है कि वो राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी
एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर वो काम कर रहे हैं। आपको बता दे अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म अगस्त में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की टक्कर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से होती दिखाई देगी। दोनों फिल्मों के क्लैश को देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार के पास ‘राम सेतु’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘गोरखा’, ‘सेल्फी’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी कई फिल्में हैं। हाल ही में दिए एक इवेंट पर अक्षय कुमार ने इस बारे में खुलकर बात की।
एक बुक लॉन्च इवेंट में बात करते हुए अक्षय कुमार से राजनीति में कदम रखने पर पूछे गए सवाल कहा कि वह फिल्मों से बहुत खुश हैं और उनकी राजनीति में आने की कोई प्लानिंग नहीं है। अक्षय कुमार का कहना है की , ‘मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं. एक एक्टर होने के नाते मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव कोशिश करता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा की मैंने 150 फिल्मों का प्रोड्यूस की हैं और मेरे दिल के सबसे करीब ‘रक्षाबंधन’ है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं।
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार फैंस को एंटरटेन करने के साथ उन करने के साथ उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी इंस्पायर करते हैं. लेकिन अब अक्षय पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर सुर्खियों में हैं.खेर सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले अक्की क्या समाज में बदलाव लेन राजनीति से जुड़ना चाहेंगे ये तो आने वाला वक़्त बताएगा फिलहाल वो फिल्मो में ही ज़यादा खुश हैं।
क्या बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने तैयार है एक्शन किंग अक्षय कुमार
previous post