आईपीएल (IPL )अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को पीछा छोड़ दुनिया की दूसरी बड़ी लीग बन चुकी है. आईपीएल के एक मैच की कमाई 11 मिलियन डॉलर याने 85.83 करोड़ है. केवल अमेरिकी फुटबॉल लीग (NFL) ही कमाई के मामले में आईपीएल से आगे है. एनएफएल के एक मैच की कमाई 17 मिलियन डॉलर भारतीय रूपये के अनुसार लगभग 132.70 करोड़ है. BCCI को IPL के एक मैच के एवज में कम से कम 107.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह एक मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के हिसाब से IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है। अब इससे ज्यादा रकम सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) को मिली है। NFL को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 133 करोड़ रुपए मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार ने भारतीय उपमहाद्वीप के TV राइट्स 23,575 करोड़ रुपए में और रिलायंस की कंपनी वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स 20,500 कराेड़ रुपए में खरीदे हैं। यानी स्टार इंडिया TV पर प्रसारण के लिए एक मैच के बदले 57.5 करोड़ रुपए देगी। वहीं, वायकॉम 18 डिजिलट प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारण के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपए देगी।BCCI ने विजेता कंपनियों के नाम की घोषणा नहीं की है। पिछली बार स्टार ने TV और डिजिटल राइट्स दोनों 16,348 करोड़ रुपए में खरीदे थे। इस बार ढाई गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। और IPL टॉप लिस्ट में शामिल हो गई है