आज ED मुख्यालय में 11:00 बजे राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पेश होना है । लेकिन इस से पहले हे पोस्टर प्रदर्शन शुरू हो चूका है है “राहुल गाँधी झुकरगे नहीं” इस प्रकार के कई पोस्टर प्रदर्शन जारी है वही राहुल की पेशी के पहले प्रियंका गांधी वाड्रा उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं। ऐसी चर्चा है कि वह भी राहुल के साथ पैदल मार्च करके ED मुख्यालय जा सकती हैं। राहुल के साथ कांग्रेस के सांसद और अन्य नेता इस मार्च में शामिल होंगे। राहुल गांधी से जांराहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- नेशनल हेराल्ड में कोई घोटाला नहीं हुआ। नेशनल हेराल्ड कंपनी ने यंग इंडिया कंपनी का बकाया चुकाया है और कर्मचारियों का वेतन दिया। हमने भाजपा सरकार की तरह भारत की सरकारी संपत्तियों को बेचा नहीं है।आपको बता दे इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता आज बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं. हालांकि शक्ति प्रदर्शन से पहले ही आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस कांग्रेसियों को बस में बैठाकर ले गई। वैसे दिल्ली पुलिस ने कल रात “सांप्रदायिक और कानून व्यवस्था की स्थिति” और वीवीआईपी आंदोलनों का हवाला देते हुए विरोध मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस नेताओं ने उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था.
धन शोधन के एक मामले में राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है. . जानकारी के अनुसार करीब 15 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि