रक्षा मंत्रालय ने एयरफोर्स रेग्यूलेशंस 1964 में संशोधन किया है। इसके अनुसार अब वायुसेना में काम कर रहे या रिटायर हो चुके एयर मार्शल, एयर चीफ मार्शल को भी चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ ( CDS ) बनाया जा सकता है। हालांकि इसमें एक प्रमुख शर्त रखी गई है कि जिस व्यक्ति को CDS बनाया जाएगा, उसकी उम्र 62 साल से ज्यादा न हो। जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से CDS का पद खाली है। केंद्र सरकार अगले हफ्ते तक नए CDS के नाम की घोषणा कर सकती है। पूर्व एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ का नाम इस रेस में आगे चल रहा है। CDS पद के लिए जनरल नरवणे का नाम भी चर्चा में है। सीडीएस का काम हे तीनों सेनाओं के तालमेल बनाना ताकि देश की सैन्य शक्ति को बढ़ावा मिल सके। सीडीएस को तीनों प्रमुखों को निर्देश देने का अधिकार भी दिया गया है।
एयरफोर्स के नियमों में बदलाव, अब वायुसेना प्रमुख भी बन सकेंगे CDS
previous post