कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके पिता नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ की मौत हो गई। वे 53 साल के थे। जिसे लेकर पुरे देश में शोक का माहौल है, वहीं उनकी मौत को लेकर दावा किया जा है कि भीड़ भरे ऑडिटोरियम में AC नहीं चल रहा था। सिंगर ने इस बात की शिकायत भी की थी। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उस समय मौजूद एक शख्स ने लिखा- बंद ऑडिटोरियम में बहुत भीड़ थी। AC काम न करने की वजह से केके पसीने से बेहाल थे। दरअसल केके का कार्यक्रम जिस नजरूल मंच पर था, उसकी क्षमता 2700 लोगों की थी। चुकीं
यह प्रोग्राम एक कॉलेज का था, इसलिए कॉन्सर्ट में 7 हजार से ज्यादा लोग घुस आए थे। और वह एसी काम नहीं कर रहा था और केके पसीने से बेहाल थे। आपको बता दे इसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर भी वाइरल हुआ , एक दिन पहले इसी जगह हुए प्रोग्राम में उन्होंने इस बात की शिकायत भी की थी। वही इस बात को लेकर ममता सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने भी क्षमता से अधिक लोगों के होने की बात मानी है। उन्होंने कहा- भीड़ को काबू करने के लिए आग बुझाने वाले फोम का इस्तेमाल किया गया था। विशेषज्ञे चिकित्सक के अनुसार जब एक बंद कमरे में क्षमता से ज्यादा दोगुने-तिगुने लोग आ जाएं तो गर्मी बढ़ जाती है और हीटस्ट्रोक जैसी स्थिति पैदा हो जाती है शरीर से पसीने के साथ सोडियम और पोटेशियम निकलने लगता है पोटेशियम की कमी से कभी-कभी हार्ट पर सीधा असर होता है और हार्ट का रिदम रुक सकता है। इस वजह से मौत हो सकती है बता दें कि केके की मौत पर पुलिस दवारा अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी मौत की वजह तलाशने में लगी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि भीड़ से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में क्या सफोकेशन (दम घुटने) से किसी की मौत हो सकती है।